आज तरुमित्र परिसर में PETALS SANITARY NAPKINS की तरफ से “वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे” के पूर्व दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य थीम था , “माहवारी के मिथकों के खिलाफ जन आंदोलन” यानी “चुप्पी तोड़ो” !
इसमें अतिथि के तौर पर सेंट जेवियर कॉलेज की प्रोफेसर , डॉ.मैरी डिक्रूज ,बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्षा , उषा झा , दूरदर्शन के पूर्व अधिकारी और लेखक , शंभु प्रसाद सिंह ,बी बी सी , हिंदी सेवा की पत्रकार , सीटू तिवारी , कवियत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम के आयोजन में तरुमित्र की देवोप्रिया दत्ता का रचनात्मक सहयोग रहा । इस आयोजन में बिहार कला मंच के कलाकार साथी भी उपस्थित रहे । ख्यात कलाकार (पेंटिंग एवं मूर्ति शिल्प),हिम्मत शाह , वरीय कलाकार ,बीरेंद्र सिंह , मनोज कुमार बच्चन , पिंटू स्कल्प्चर , रश्मि सिंह, सत्या सार्थ ,संगीता सिंहा भी उपस्थित थीं । हिम्मत शाह तो कार्यक्रम में बहुत देर तक अपनी उपस्थिति दे हमलोगों को गौरान्वित किया । शार्प माइंड स्कूल के निर्मल मिश्रा भी उपस्थित थे । सत्व मीडिया के संपादक और पाटलिपुत्र सीने सोसाइटी के प्रशांत की भी गरिमामय उपस्थिति थी । पर्यावरण के लिए विशेष रूप से चर्चित पत्रकार प्रणय प्रियम्बद भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर कॉलेज, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आदि के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थीं । छात्रा
नीलोफर ने अपना बहुमूल्य सहयोग दे कार्यक्रम को सफल बनाया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक , चुप्पी तोड़ो अभियान के संयोजक , डॉ. शंभु कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया ।
#CHUPPI_TODO
#PETALS_NAPKINS
#PETALS_SANITARY_NAPKINS
27 May, 19
Patna