Home Blog वो खत मुहब्बत के

वो खत मुहब्बत के

by Dr Shambhu Kumar Singh

खोये हुए प्रेमपत्र

वो लिखती थी खत
भिंगो कर
आंसुओं से
होठों की छुअन से
दे उसे
कुछ मिठास भी
रहती थी बातें
कुछ खिलखिलाती
कुछ उदास भी
इत्र की महक
प्यार की तरह
मद्धिम मद्धिम
वो खत
क्या था
प्यारी दास्तान थी
जिसे पाने को
तरसती थी आंखें
धड़कता था दिल
जिसका मिलना था
बड़ा मुश्किल
आज जैसा नहीं
कि
चैट पर
चटपट !
??

©डॉ. शंभु कुमार सिंह
31 दिसम्बर,20
पटना
? ?
? ?
? ?
रेखाचित्र साभार : अनु प्रिया

अनुप्रिया बिहार के सुपौल से आती हैं और वर्तमान में दिल्ली में निवास करती एक युवा चित्रकार हैं जिनके रेखाचित्र कई एक पुस्तकों के कवर चित्र बने हैं एवं बहुत सारी पत्रिकाओं में छपे भी हैं!

Related Articles