बेटी का पिता !
हाथों में फल, बिस्किट
बेडसीट , टार्च
और अलमीरा का ताला
लिए बेटी के गर्ल्स हॉस्टल
के गेट पर खड़ा हूँ
गेट पर बैठी गार्ड बोलती है
आपको आगे नहीं जाना है
होस्टल का रूम भी
नहीं देखना है
मैंने उसे कहा
मैं उसका पिता हूँ
बाइस सालों से पालता आ रहा हूँ
कैसा है कमरा उसका
दिखा दो
चिंता नहीं रहेगी
गार्ड बोली
ठीक है
आप उसके पिता हैं तो क्या
आप मर्द हैं
आपको आगे नहीं
जाना है
अजीब बात है
बेटी का पिता
गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर मर्द हो जाता है ?!