Home Blog भजन के बाद

भजन के बाद

by Dr Shambhu Kumar Singh

????
????

कल सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया
और बोला – “आज हमारा घर भोजन हाय, आप साब ओईयेगा”

मैंने कहा – ठीक है…!

मैं बीवी को लेकर वहाँ ठीक 11:30 बजे पहुँच गया…!

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, कुछ पता नहीं चला…!

फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – “आज का भोजन समाप्त हुआ, कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…!”

बीवी मुझे घूर के देख रही थी…!

इस भजन (भोजन) के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया…!
??
(उसके बाद कान पकड़ा कि कभी ऐसे निमंत्रण पर जाऊं!पर बहुत ऐसे हैं जिनके आग्रह को नहीं टालता जैसेकि Ratna जी।
बहुत अच्छा दलपुरी और आलूदम बनाती हैं! एकदम लोजवाब!??)
??
?????

Related Articles