Home Blog वह गुलमोहर का पेड़

वह गुलमोहर का पेड़

by Dr Shambhu Kumar Singh

वह गुलमोहर का पेड़

मैं देखता हूँ
बार बार
सपनों में
अपने गांव का
वह गुलमोहर का पेड़
जिसकी डालियों पर कभी
बचपन में झूला था
जिसकी पत्तियों
की खूबसूरती पर
मोहित होता था
गांव की बेटियों की
जब हो शादी
इस गुलमोहर के फूल
शोभते थे बंदनवार में
इस गुलमोहर के पेड़ पे होते थे
बहुत ही घोसलें परिंदों के
एकबार गिरा था एक बच्चा
घोसलें से
तो फूट फूट रोया था मैं
इसी गुलमोहर के पेड़ नीचे
बेचती थी बुढ़िया नानी
चनाजोर गरम
देती थी दस पैसे का
भर भर ठोंगा
इसी गुलमोहर के पेड़ नीचे
सुस्ताते राहगीर भी थे
यही गुलमोहर का पेड़
आता है हमारे सपनों में
हर दिन बार बार
लगा बुला रहा है गांव
आज गया गांव
जहाँ था वह गुलमोहर का पेड़
आज एक समतल जमीन
और
विलखता ठूंठ नजर आया
हाँ कट गया था
मेरे सपनों में आने वाला
मेरे गांव का
वह गुलमोहर का पेड़ !
??

©डॉ. शंभु कुमार सिंह
24 जुलाई ,20 ,पटना

प्रकृति_मित्र

Prakriti_Mitra

Related Articles