Home Blog बहनें हैं तो खुशियां हैं

बहनें हैं तो खुशियां हैं

by Dr Shambhu Kumar Singh

रक्षाबंधन पर विशेष

बहनें हैं तो खुशियां हैं
हँसी है
ठिठोली है
कुछ नखरें हैं
कुछ झगड़े हैं
खींच तान है
रूठना है
तो मान मनुहार है
कच्ची इमली है
फुदकती गौरैया है
खुशियों की नैया है
वो जीने की आस है
बहनें
जिंदगी की
अद्भुत मिठास है !
?
डॉ. शंभु कुमार सिंह
3 अगस्त ,20 ,पटना
(रक्षा बंधन)

Related Articles