जिस
स्त्री के
बनाये भोजन
में
तुम
खोजते रहते हो
नमक की सही मात्रा
स्वाद की अप्रतिम यात्रा
कभी
उनकी जिंदगी में
खुशियों में
बढ़ाने को
न
डाले तुम
चुटकी भर नमक
वह स्त्री
अनुना ही
जीती रही
जिंदगी
भर उम्र
तुम्हारे भोजन
में
नमक की
सही
मात्रा तौलते हुए !
??
©डॉ. शंभु कुमार सिंह
1 जुलाई , 20
पटना
तस्वीर : अनुप्रिया । अनुप्रिया नई पीढ़ी की एक प्रतिभाशाली चित्रकार हैं जिनकी मनोरम चित्र शैली बहुत ही संप्रेषणीय है। अनुप्रिया की कृतियों में हम स्त्री भावों के विभिन्न रूप पाते हैं ।