Home Blog नमक खोजती स्त्री

नमक खोजती स्त्री

by Dr Shambhu Kumar Singh

जिस
स्त्री के
बनाये भोजन
में
तुम
खोजते रहते हो
नमक की सही मात्रा
स्वाद की अप्रतिम यात्रा
कभी
उनकी जिंदगी में
खुशियों में
बढ़ाने को

डाले तुम
चुटकी भर नमक
वह स्त्री
अनुना ही
जीती रही
जिंदगी
भर उम्र
तुम्हारे भोजन
में
नमक की
सही
मात्रा तौलते हुए !
??

©डॉ. शंभु कुमार सिंह
1 जुलाई , 20
पटना

तस्वीर : अनुप्रिया । अनुप्रिया नई पीढ़ी की एक प्रतिभाशाली चित्रकार हैं जिनकी मनोरम चित्र शैली बहुत ही संप्रेषणीय है। अनुप्रिया की कृतियों में हम स्त्री भावों के विभिन्न रूप पाते हैं ।

Related Articles