Home Blog आज मैं उदास हूँ

आज मैं उदास हूँ

by Dr Shambhu Kumar Singh

आज मैं उदास हूँ

अब मैं
कभी कभी
रो लेता हूँ
बिना वजह
भरी आँखें
शून्य में निहारती हैं
शून्य ही
पहले तो
मैं खूब
खिलखिलाता
हँसता रहता था
बार बार
लोग कहते
पगला है
पर अब
हँसी गायब है
न केवल चेहरे
वरन जिंदगी से भी
तो रो लेता हूँ
बरबस ही
चला जाता हूँ
अतीत में
छिप जाता हूँ
माँ के आँचल में
तो कभी
बैठ जाता हूँ
बाबूजी की पीठ पर
कभी खेत में
चला जाता हूँ
तोड़ने हरे खीरे
या फिर
दादी की पूजा हेतु
उड़हुल के फूल
लोग कहते हैं
आदमी जब खुश होता है
भविष्य के सपने
बुनता है
और जब उदास
चला जाता है
अतीत में
मैं अब बार बार
लौटता हूँ अतीत में
हाँ
मैं बहुत ही उदास हूँ !
??

©डॉ. शंभु कुमार सिंह
पटना , 23 जुलाई,20
???

Related Articles